देशधार्मिकन्यूज़पटनाबिहारराज्य

शिव-शिष्य महोत्सव में उमड़े लोग; मानवीय सृष्टि में भगवान शिव का गुरु पद कल्याणकारी

24CITYLIVE/पटना सिटी: शरीफागंज स्थित जमुना उत्सव पैलेस में शिव-गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजित शिव चर्चा में शामिल शिव शिष्य मिथिलेश ने शिव भक्तों को आह्वान करते हुए कहा कि हम सब भगवान शिव को अपना गुरु बना कर लौकिक-पारलौकिक मनोरथ स्वतः पूर्ण करें। उन्होंने आम जनमानस को शिव के गुरु स्वरूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किये।

उन्होंने कहा कि इस काल खण्ड के प्रथम शिव शिष्य हमारे वरेण्य गुरु भ्राता साहब हरीन्द्रानन्द जी का संकल्प है कि विश्व का एक-एक व्यक्ति शिव को अपना गुरु बनाकर अपना शिष्य भाव अपने गुरु शिव को अर्पित करे। भगवान शिव को अपना गुरु मानने के लिए तीन सूत्र समहत किये गए है।

तीन सूत्र शिव शिष्य होने में सहायक है और परिणामदायी भी। पहले सूत्र में मन ही मन यह कहना है कि हे शिव आप मेरे गुरु हैं मैं आपका शिष्य या शिष्या हूं। मुझ शिष्य पर दया कर दीजिए। दूसरे सूत्र में शिव गुरु स्वरूप की चर्चा लोगों से किया जाय, ताकि जनमानस शिव के गुरु स्वरूप से जुड़ सकें व तीसरे सूत्र में अपने गुरु शिव को नमः शिवाय मंत्र के द्वारा प्रणाम निवेदन आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button