24CityLive/आदर्श सिंह/पटना: मसौढ़ी पटना-जहानाबाद सड़क मार्ग पर तिनेरी गांव के पास बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर हमले की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस। वहीं पुलिस इस घटना के संबंध में साक्ष्य हासिल करने में जुटी थी।
वहीं एसपी ईस्ट पटना भरत सोनी ने बताया कि 1 जून को संध्या 7:30 बजे जब प्रत्याशी राम कृपाल यादव जमालपुर गांव जा रहे थे। तभी
गोपालपुर मठ के समीप उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में रामकृपाल यादव ने लिखित शिकायत पुलिस प्रशासन को दी है।
उन्होंने लिखित शिकायत में बताया है की उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवं फायरिंग की घटना हुई है। जिसमें एक व्यक्ति कुणाल घायल हुए हैं। घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज़ कराया गया है। पुलिस को लिखित शिकायत मिलने पर हर बिंदुओं की जांच करने में जुटी थी। वहीं पटना पुलिस ने बताया हैं की कोई भी फायरिंग में इंजर्ड नहीं हुए हैं और नहीं गोली चलने के साक्ष्य मिले हैं।
वहीं पुलिस ने बताया कि तिनेरी के सभी बूथों पर संध्या 6 बजे वोटिंग समाप्त हो गई थी।और ईवीएम पार्टीज को डिस्पैच कर दिया गया था। तभी कार्यकर्ताओं के साथ घटना 7:30 पर घटी है। वही कार्यकर्ताओं के साथ घटी घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
पटना पूर्वी सिटी एसपी भरत सोनी और मसौढ़ी एसडीपीओ ,मसौढ़ी थाना द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई और डॉग स्क्वॉड को बुलाया जा रहा है। इस घटना में शामिल जितने भी अभियुक्त हैं। उनका नाम पता सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस ने बताया एफआईआर के आधार पर लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिनके सभी ठिकानों पर पुलिस छापामारी करने में जुटी गई है।