24CITYLIVE/पटना सिटी: रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर (लेंस लगाकर) का उद्घाटन सात जनवरी को होगा। चौक स्थित सनातन धर्म सभा परिसर में आयोजित शिविर में मरीज़ों की आंखों का ऑपरेशन नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक गोलवारा करेंगे।
अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सात जनवरी को ही ऑपरेशन लायक मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों का चयन उनकी आंखों की जांच के उपरांत कर लिया जाएगा। शिविर के चेयरमैन विजय यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मरीजों का ऑपरेशन, दवा, लेंस आदि के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। सात जनवरी को चयनित मरीजों का ऑपरेशन गोलवरा अस्पताल के ओटी में किया जाएगा।
शिविर को लेकर पूर्व अध्यक्ष संजय सिन्हा, बिंदेश्वरी कपूर, सुनील केशरी, राम कुमार, राजकिशोर प्रसाद, देवेश नवाडिया सक्रिय हैं।