24CITYLIVE/ बिहार: हाजीपुर वैशाली के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय मध्य रात्रि अचानक रात्रि गश्ती के लिए निकल गये। रात्रि गश्ती के दौरान एसपी ने डायल 112 तथा थाना के गश्ती दल का औचक निरीक्षण किया।
मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
दो अधिकारी और 7 कर्मियों के खिलाफ हुआ एक्शन
गस्ती के दौरान सोते हुए पाए गए दो पुलिस पदाधिकारी तथा आधा दर्जन सिपाहियों और एक गैर हाजिर सिपाही का वेतन रोका गया। नगर थाना के एएसआई विनोद कुमार, औद्योगिक क्षेत्र थाना के एएसआई बिंदु प्रसाद, ड्यूटी से गायब सिपाही शिव शंकर कुमार, चालक कौशल कुमार समेत पांच सिपाही सोते हुए पाए गए। सभी का एक दिन का वेतन कटौती किया गया। ड्यूटी से गायब सिपाही का वेतन रोका गया।
चौकन्ने सिपाही को अवार्ड भी दिया गया
वहीं, दो मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग सिपाही को अलर्ट देखकर अवार्ड भी दिया गया। गस्ती के दौरान एसपी ने शहर के नगर सदर औद्योगिक क्षेत्र थाना का गस्ती एवं डायल 112 गस्ती औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी की जांच किया एवं सभी पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों को रोककर पूछताछ करने के साथ ही चुस्त दुरुस्त रहकर रात्रि ड्यूटी करने का निर्देश दिया।
ड्यूटी के दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी
एसपी हर किशोर राय ने रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर सजग रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी हर किशोर राय ने कहा कि बीते मध्य रात्रि शहर के नगर सदर औद्योगिक क्षेत्र गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में रात्रि गस्ती किया गया। डायल 112 तथा थाना की गश्ती दल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिस अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि आगे से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं एसपी के इस एक्शन से अन्य थाने की पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसपी ने साफ-साफ कह दिया है कि सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी को लेकर सतर्क रहें।
निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी की जांच किया एवं सभी पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों को रोककर पूछताछ करने के साथ ही चुस्त दुरुस्त रहकर रात्रि ड्यूटी करने का निर्देश दिया।