खास ख़बरदेशधार्मिकन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी में भव्य कलश यात्रा से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आगाज़


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना, 2 जून 2025: पटना सिटी के दुन्दी बाजार स्थित प्राचीन श्री महावीर दल व्यायामशाला में एक बहुप्रतीक्षित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आज भव्य कलश यात्रा के साथ विधिवत आगाज़ हो गया। यह समारोह शिवलिंग, हनुमान जी, माता का पिण्ड एवं माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जो 5 जून, गुरुवार को संपन्न होगा।

समारोह के पहले दिन, यानी आज सोमवार, 2 जून 2025 को सुबह 501 महिलाओं ने एक विशाल कलश यात्रा में भाग लिया। यह कलश यात्रा नाला पर से होकर चौक शिकारपुर के रास्ते निकली और चौक झाऊगंज स्थित कंगन घाट पर पहुंची। वहां से श्रद्धालु महिलाओं ने कलश में जल भरकर वापस श्री महावीर दल व्यायामशाला के प्रांगण में आकर अपनी यात्रा संपन्न की।

इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय जयकारों और धार्मिक भजनों से गूंज उठा। कड़ी धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए, कलश यात्रा के समापन के बाद, आयोजकों द्वारा सभी महिला श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया,

जिससे उन्हें काफी राहत मिली। यह आयोजकों की ओर से एक सराहनीय और विचारशील पहल रही।


सुरक्षा के मद्देनजर चौक थाने की पुलिस रही मुस्तैद:
कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक थाने की पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर रही। यात्रा के पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे और भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के कारण कलश यात्रा शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न हुई।

समारोह का विस्तृत कार्यक्रम:
आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
* 4 जून 2025 (बुधवार): नगर भ्रमण
* 5 जून 2025 (गुरुवार): प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन
* 6 जून 2025 (शुक्रवार): अखण्ड हरिकीर्तन एवं भंडारा
* 7 जून 2025 (शनिवार): माता का जागरण


श्री महावीर दल व्यायामशाला समिति ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि वे इस पवित्र अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और एकजुटता का एक बड़ा प्रतीक बन गया है।

Related Articles

Back to top button