24CITYLIVE/पटना सिटी: बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के उद्घोष के साथ सिख श्रद्धालु गुरुजी महाराज का गुणगान करते प्रभातफेरी में शामिल हुए। मंगलवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे सिख श्रद्धालुओं ने तख़्त साहिब में अरदास कर प्रभातफेरी निकाली, जो चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकलां होते अशोक राजपथ के रास्ते गुरहट्टा, सोनार गली स्थित गुरुद्वारा पहुंची।
जहां दर्शन कर उसी रास्ते तख़्त साहिब वापस आयी।पंज प्यारे की अगुवाई में निकली प्रभातफेरी में शामिल संगत व सिख श्रद्धालु ढोल, मंजीरा व झाल की करतल ध्वनि के बीच गुरुजी महाराज का गुणगान करते चल रहे थे। प्रभातफेरी में तेजिंदर सिंह बग्गा, प्रेम सिंह, रणजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा समेत दर्जनों संगत शामिल थे।
विदित हो कि साहिबे कमाल श्रीगुरुगोविंद सिंह महाराज के 357वें प्रकाशोत्सव को लेकर शुक्रवार से प्रभातफेरी निकाली जा रही है जो 15 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ समाप्त होगी। इस सिलसिले में 16 जनवरी को गायघाट गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो अशोक राजपथ के रास्ते देर शाम तख़्त साहिब पहुंचेंगा।
वहीं 16 जनवरी की देर रात तख़्त साहिब में अखंड पाठ रखा जाएगा। जबकि मुख्य समारोह 17 जनवरी को तख़्त साहिब के विशेष दीवान में मनाया जाएगा। इधर तख्तश्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी की ओर से लंगर व रिहाईश का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रकाश पर्व को लेकर बाललीला गुरुद्वारा में भी तैयारी जोरों से चल रही है।