खास ख़बरदेशन्यूज़पटनाबिहारमनोरंजनराज्यहेडलाइंस

मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जमकर हुई मस्ती



24CITYLIVE/पटना सिटी: रोहतगी समाज की ओर से राजा हरिश्चन्द्र की जयंती मनाई गई। बेगमपुर स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर में रविवार को पटना रोहतगी सभा और रोहतगी पटना महिला मंडल की ओर से आयोजित जयंती समारोह मनाया का उद्घाटन कुलदीप रोहतगी, स्वप्निल रोहतगी, डॉ रेणु रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, अखिल रोहतगी, प्रदीप जैन व राकेश क्षत्री ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

अध्यक्षता डॉ. सरिता रोहतगी ने की। जबकि मंच संचालन शीला रोहतगी ने किया। आगत अतिथियों ने राजा हरिचंद्र  के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नव वर्ष मिलन पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। मौके पर बच्चों को पुरस्कृत व वृद्धजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नताशा रोहतगी, अम्बुज रोहतगी, आशीष रोहतगी,  शीला रोहतगी, आरती रोहतगी, मालिनी रोहतगी, राधा रोहतगी, शैलेश रोहतगी, अभिषेक रोहतगी, डॉ. कृति रोहतगी मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button