घटनादेशन्यूज़पटनाबिहारराज्य

पटना सिटी में अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप



24CITYLIVE पटना सिटी:मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से सटे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब सात बजे लोगों द्वारा दीदारगंज हॉल्ट पर शव होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पहचान करने की कोशिश की। लेकिन शव की पहचान नही की जा सकी।

उन्होंने बताया कि शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा और इसी कारण से उसका बायां पैर जांघ के पास से कट गया है। मृतक के पास से कुछ भी बरामद नही हुआ है, जिससे की उसकी पहचान हो सके।

शव देखने पर किसी भिखारी का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए एनएमसी भेजा गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव की पहचान के लिए उसे 72 घण्टे तक मॉर्चरी में रखा जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की की जाएगी।

Related Articles

Back to top button