जयपुर राजस्थानदेशन्यूज़प्रशासनिकराज्यहेडलाइंस

प्रेमी जोड़े की ये अनोखी कहानी; लोगों को ठगते और फिर रात को श्मशान घाट में मनाते सुहागरात



24CITYLIVE/जयपुर: पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है जिसकी कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. नशे की लत को पूरा करने के लिए यह प्रेमी जोड़ा किसी भी हद तक जाने को तैयार था.

ये दिन भर राह चलते लोगों को निशाना बनाते हैं और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं. जब वे पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं तो उन्हें पता भी नहीं चलता कि वे नशे में कितनी वारदातें कर रहे हैं।

इस तरह पुलिस इसमें शामिल हो गई

शिप्रापथ थानाप्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरुण उर्फ काकू और उसकी सहेली कोमल मौर्य है. वे जयपुर शहर में चेन स्नेचिंग, लूटपाट व चोरी के मामले में फरार चल रहे थे। हाल ही में इन दोनों ने 7 जुलाई को मानसरोवर में विमला जैन नाम की महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली थी. घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो आरोपियों की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ब्यूटी पार्लर में काम करने के दौरान स्मैक की लत लग गई

पुलिस के मुताबिक, कोमल मौर्य की शादी कुछ साल पहले हुई थी लेकिन कुछ मतभेदों के बाद वह अपने पति को छोड़कर जयपुर चली गई। यहां ब्यूटी पार्लर में काम करने के दौरान उसे स्मैक की लत लग गई। स्मैक की आदी कोमल को पार्लर से निकाल दिया गया और वह बेरोजगार हो गई। इसके बाद स्मैक के यहां अरुण से उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनों को नशे की इतनी लत लग गई कि अरुण को उसके परिवार ने घर से भी निकाल दिया। इस तरह ये दोनों नशे की लत के लिए सुबह-सुबह घर से निकल जाते और राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!