न्यूज़पटनापश्चिम बंगालबिहारराज्यहेडलाइंस

पश्चिम बंगाल का गिरोह गिरफ्तार, पटना जंक्शन से लेकर डेहरी तक ट्रेनों में स्नैचिंग व चोरी करता था ।


24CityLive: PATNA: पश्चिम बंगाल के गिरोह पटना जंक्शन, बंका घाट, गुलजारबाग, डेहरी व जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म व ट्रेनों के अंदर चेन स्नैचिंग व सामान की चोरी करते थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जीआरपी ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये सदस्यों में तारक चंद्र मांझी, आशीष दत्ता पाइक, जाकिद शेख, रेबिबुल सरदार, सलाउद्दीन सरदार, आनंद खाटुआ, पॉल मंडल व एनुल गायन शामिल हैं. ये सभी पश्चिम बंगाल के दक्षिण व उत्तर 24 परगना के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से सोने की पांच चेन, छह मोबाइल फोन, दो हजार नकद व सोना काटने वाला कटर बरामद किया गया है.

एक मामले से हुआ खुलासा

इस गिरोह ने डेहरी जंक्शन पर आठ मई को आसनसोल-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार महिला यात्री के गले से चेन स्नैचिंग की थी और भाग गये थे. इसकी जांच शुरू की गयी और फिर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बदमाश की तस्वीर निकाली गयी. साथ ही डेहरी जंक्शन के आसपास के होटलों पर निगरानी की गयी, तो चेन छीनने वाले बदमाश की शक्ल का एक व्यक्ति नजर आ गया. उसे जब पकड़ने की कोशिश की गयी, तो वह भागने लगा. लेकिन उसे पकड़ लिया गया.
एक की निशानदेही पर पकड़े गए 7 और चोर

पकड़े गये आशीष दत्ता पाइक के पास से कटी हुई सोने की चेन, कटर व अन्य सामान बरामद कर लिये गये. इसके बाद उसकी निशानदेही पर जंक्शन के आसपास के होटलों में ठहरे इसके सात अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ने बताया कि इस गिरोह ने कई स्टेशनों पर चेन स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
ये हुआ बरामद सोने की पांच चेन, छह मोबाइल फोन, दो हजार नकद, सोना काटने वाला कटर,

Related Articles

Back to top button