उत्तरप्रदेशघटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकराज्यहेडलाइंस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 50 हजार की रिश्वत लेते 2 दरोगा गिरफ्तार



24CITYLIVE/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज समेत दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है, आरोप है कि दोनों ने छेड़छाड़ के मामले में नाम निकालने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, साथ ही आरोपी को बेगुनाह साबित करने वाले डिजिटल साक्ष्य भी मिटा दिए थे.

शिकायत मिलने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई थी, जांच में दोनों दारोगा दोषी पाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. दोनों दरोगाओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. दरअसल ठाकुरद्वारा के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 17 फरवरी को लालापुर पीपलसाना निवासी योगेश, उसके भाई गौरव सिंह और सौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आरोप था कि 15 फरवरी को तीनों भाइयों ने उनके साथ मारपीट की और परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी की. इस मामले की जांच सुरजन नगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार और ट्रेनी दरोगा मयंक प्रताप सिंह कर रहे थे. आरोपी युवकों के पिता हरि सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि, सुरजननगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार और दरोगा मयंक प्रताप सिंह ने उनके बेटे गौरव और सौरभ के नाम रिपोर्ट से निकालने के लिए 50 हजार रुपये मांगे हैं.

साथ ही घटनास्थल की एक वीडियो, दरोगा ने डिलीट कर दी, जिसमें ग्रामीण के बेटे छेड़खानी करते नहीं दिख रहे थे. एसएसपी ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार से जांच कराई तो जांच में आरोप सही पाए जाने पर शनिवार की शाम दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया.

एसएसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. दो दरोगाओं के निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!