
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना, 17 जून: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब कमेटी बिहार सरकार के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी समागम मनाने जा रही है। इस अवसर पर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट के बाद मीडिया को दी।
मुख्यमंत्री ने दी तुरंत मंजूरी

सोही ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुई बैठक में तख्त पटना साहिब कॉरिडोर का काम जल्द शुरू करने के साथ-साथ गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व बिहार सरकार के सहयोग से मनाने पर भी चर्चा हुई, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अपनी मंजूरी दे दी।
विशाल नगर कीर्तन यात्रा का होगा आयोजन
अगस्त माह में तख्त पटना साहिब से एक विशाल नगर कीर्तन यात्रा आरंभ की जाएगी। इस यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था बिहार का पर्यटन मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देखरेख में करेगा। यह यात्रा बिहार से होते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और फिर पंजाब पहुंचेगी। इसमें पंजाब की कुछ धार्मिक जत्थेबंदियों का भी सहयोग लिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार से यात्रा को रवाना करने के बाद दिल्ली और पंजाब में भी मौजूद रहकर यात्रा का स्वागत करेंगे। सोही ने बताया कि जल्द ही बिहार सरकार के संबंधित अधिकारियों और तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रबंधकों के बीच यात्रा के प्रारूप को लेकर बैठकों का दौर शुरू होगा।
सिख मसलों पर भी हुई चर्चा
जगजोत सिंह सोही ने यह भी बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री के साथ तख्त पटना साहिब से संबंधित कई अन्य सिख मसलों पर भी बातचीत हुई, जिन्हें प्रमुखता से हल करने का आश्वासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया।