
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: गुरुवार, दिनांक 11.12.2025 श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 359वें पावन प्रकाशोत्सव की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की प्रबंधन समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि:
“उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।”
भव्य आयोजन की रूपरेखा: 25 से 27 दिसम्बर, 2025
जिलाधिकारी ने बताया कि 359वें प्रकाशोत्सव का भव्य आयोजन 25 से 27 दिसम्बर, 2025 तक निर्धारित है, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत, श्रद्धालुगण एवं पर्यटक भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सर्वोत्तम प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई है।
आवासन, परिवहन और पर्यटन: विशेष सुविधाओं पर बल
1. आवासन एवं स्वच्छता
* जीरो वेस्ट इवेंट: पटना नगर निगम द्वारा कचरा का उत्कृष्ट प्रबंधन किया जाएगा, जिससे यह संपूर्ण कार्यक्रम एक जीरो वेस्ट इवेंट बनेगा।
* 24×7 सफाई: सभी प्रमुख स्थलों पर 24×7 साफ-सफाई एवं नियमित फॉगिंग की व्यवस्था रहेगी। अस्थायी शौचालयों का निर्माण तथा पर्याप्त वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
2. सुगम परिवहन एवं यातायात
* राजगीर-पटना बस सेवा: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना और सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल राजगीर के बीच नियमित तौर पर उत्कृष्ट बसों का परिचालन किया जाएगा।
* रिंग सर्विस और ई-रिक्शा: स्थानीय आवागमन को सुविधाजनक बनाने हेतु रिंग सर्विस बस और चिन्हित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में ई-रिक्शा का परिचालन किया जाएगा।
स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन
1. व्यापक चिकित्सा व्यवस्था
कैम्प अस्पताल: आवासन स्थलों पर आवश्यक सुविधाओं सहित कैम्प अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।
* 24×7 चिकित्सा दल: चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त दवा और उपकरणों के साथ 24×7 चिकित्सा शिविरों की स्थापना होगी।
* अतिरिक्त आपात कक्ष: पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस सहित सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में चिकित्सा हेतु विशेष तैयारी और अतिरिक्त आपात कक्ष की व्यवस्था रहेगी।
2. सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
* आपदा प्रबंधन: गंगा नदी के घाटों पर एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। श्रद्धालुओं की सहायता हेतु स्टीमर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
3. विधि-व्यवस्था एवं निगरानी
सीसीटीवी और नियंत्रण कक्ष: विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ सीसीटीवी से सघन अनुश्रवण किया जाएगा। मुख्य नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी क्रियाशील रहेंगे।
अतिक्रमण मुक्त और बेहतर आधारभूत संरचना
जिलाधिकारी ने पटना सिटी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में सड़क मरम्मति कराने का निर्देश दिया। साथ ही, गुरुद्वारा, कंगन घाट, और अन्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निदेश अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था को दिया गया।
सुदृढ़ समन्वय पर बल
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा प्रबंधन समिति के बीच सुदृढ़ संवाद तथा सार्थक समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया ताकि तैयारियों को समय पर अंतिम रूप दिया जा सके।



