खास ख़बरदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकराजनितिकराज्यहेडलाइंस

बिहार में इस विभाग में 90 अधिकारियों का हो गया प्रमोशन, अब मिली यह जिम्मेदारी


24CITYLIVE/पटना: बिहार सरकार ने 5 वर्षों से प्रोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे 90 बीएओ (प्रखंड कृषि अधिकारियों) को प्रोन्नति दे दी है। प्रोन्नत हुए बीएओ बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा- कोटि-1 (शष्य) के अधिकारियों को अब अनुमंडल कृषि अधिकारी/उप परियोजना निदेशक (आत्मा) एवं सहायक निदेशक शष्य के अतिरिक्त समक्ष स्तर में प्रोन्नति दी गई है।
अब इन्हें वेतन स्तर-9 में सम्मिलित किया गया है।

बिहार सरकार ने 37 खान निरीक्षकों का किया तबादला

बिहार सरकार ने 37 खान निरीक्षकों का तबादला किया है। खान एवं भूतत्व विभाग ने गुरुवार को तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना जिला खनन कार्यालय में कार्यरत प्रीतम कुमार का रोहतास, सैयद फरहीन का समस्तीपुर, शहबाज अहमद का सुपौल और अमेया कुमारी का कटिहार जिला खनन कार्यालय में तबादला किया गया है।

इसके अलावा गोविंद कुमार का कैमूर जिला खनन कार्यालय से पटना, उत्तम मणि का मुजफ्फरपुर से पटना, राजीव रंजन सिंह का अररिया से पटना जिला खनन कार्यालय में तबादला किया गया है।

सर्वर डाउन होने से परेशान रहे शिक्षक

शिक्षा विभाग का ई-शिक्षा कोष पोर्टल का सर्वर गुरुवार को भी पूरे दिन डाउन रहा। इस वजह से शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी बनाने पेरशानी हुई।

आनलाइन हाजिरी नहीं बनने से शिक्षकों में भय हो गया उनका उस दिन का वेतन कट जाएगा। कितने शिक्षकों को लगा उनका मोबाइल खराब हो गया है।

कुछ शिक्षक तो नेटवर्क की दिक्कत समझ कर स्कूल परिसर में उपस्थित दर्ज करने के लिए मोबाइल लेकर ईधर-उधर भागते फिरे ताकि उसमें नेटवर्क पूरा-पूरा दिखे। शिक्षकों ने एक-दूसरे स्कूल में फोन कर इसकी जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि ई-शिक्षा कोष का सर्वर डाउन है।

बहुत सारे शिक्षकों ने फोन से जिला शिक्षा कार्यालय को भी शिकायत की। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार सर्वर डाउन होने से गुरुवार को 50 प्रतिशत से भी कम शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बना सके।

बुधवार को तो एक भी शिक्षकों का पोर्टल पर आनलाइन हाजिरी नहीं दिख रहा था। सर्वर में आई दिक्कतों को विभागीय स्तर पर ठीक किया जा रहा है। एक -दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

हालांकि, यह समस्या बार-बार आने से शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जब सर्वर पर बहुत अधिक यातायात या अनुरोध आते हैं, तो यह ओवरलोड हो सकता है और डाउन हो सकता है।

Related Articles

Back to top button