पटना:दैनिक अखबार के पत्रकार रवि शंकर सिंह को अपराधियों ने मारी गोली।

24CityLive:पटना के बिहटा में अपराधियों ने सोमवार की देर रात अम्हारा गांव में एक दैनिक अखबार के पत्रकार को गोलियों से भून डाला। गंभीर अवस्था में पत्रकार को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक दैनिक अख़बार के पत्रकार रवि शंकर सिंह 45 वर्ष एक जन्मदिन की पार्टी से अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने आईआईटी के नजदीक उन पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां चलाई।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हुए और घायल अवस्था में पत्रकार रवि शंकर सिंह को इलाज के लिए एनएसआईटी में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस देर रात मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।बिहटा थाना के प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि एक गोली पत्रकार के जान में लगी है और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पत्रकार रवि कुमार सोमवार की देर रात एक बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।