Bihar:राज्य में बड़ी प्रशासनिक उलटफेर, 13 आईपीएस, 5 डीएसपी और 12 आईएएस बदले
24CityLive : बिहार राज्य सरकार ने मंगलवार की रात को 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें 13 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के और पांच बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है. पूर्णिया में जमालपुर के रेल एसपी हामिद जावेद को नया एसपी नियुक्त किया गया है. जबकि गृह विभाग में विशेष सचिव और चर्चित अधिकारी विकास वैभव को आइजी होमगार्ड और फायर ब्रिगेड बनाया गया है. उनकी जगह केएस अनुपम को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के मुताबिक एमआर नायर आइजी सशस्त्र बल को मगध रेंज गया का नया आइजी बनाया गया है. आइजी आधुनिकीकरण केएस अनुपम को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. आइजी मुख्यालय गणेश कुमार को आइजी तकनीकी सेवा एवं अतिरिक्त प्रभार आइजी आधुनिकीकरण का दिया गया है, गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव को आइजी सह अपर महासमादेष्टा होमगार्ड और फायर ब्रिग्रेड बनाया गया है. आइजी गया विनय कुमार को आइजी मुख्यालय पटना तथा अतिरिक्त प्रभार आइजी एसटीएफ का दिया गया है. एआइजी नीलेश कुमार को अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा विशेष सशस्त्र बल पांच, रेल एसपी कटिहार संजय भारती को रेल एसपी जमालपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एएसपी वैशाली शुभांग को एसडीपीओ फारबिसगंज, एएसपी रोहतास के रामदास को एसडीपीओ शेरघाटी, एएसपी गया स्वीटी सहरावत को एसडीपीओ औरंगाबाद सदर, एएसपी मुजफ्पुरपुर सरथ आरएस को एसडीपीओ चकिया, एएसपी दरभंगा विक्रम सिहाग को एसडीपीओ रजौली बनाया गया है.इसी प्रकाार बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी एसडीपीओ चकिया संजय कुमार टू को डीएसपी सैफ 14, एसडीपीओ फारबिसगंज रामपुकार सिंह को पुलिस मुख्यालय में डीएसपी बनाया गया है. एसडीपीओ शेरघाटी प्रवेंद्र भारती को पटना में ट्रैफिक डीएसपी, रजौली के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे को डीएसपी सीआइडी पटना, एसडीपीओ औरंगाबाद गौतम सरण ओमी को स्पेशल ब्रांच में डीएसपी बनाया गया है.
कई जिला के एसडीओ का भी हुआ तबादला
कई जिलों में नये एसडीओ, डीडीसी की नियुक्ति कर दी. समीर सौरभ, एसडीओ डिहरी-ऑन-सोन, रोहतास को उप विकास आयुक्त, मोतिहारी, कुमार अनुराग एसडीओ बिहार शरीफ को उप विकास आयुक्त, भागलपुर , सौरभ सुमन यादव एसडीओ मोतिहारी सदर को उप विकास आयुक्त, कटिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है. नवीन कुमार एसडीओ पटना सदर को नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर तथा विक्रम विरकर,एसडीओ दानापुर को उप विकास आयुक्त, भोजपुर भेजा गया है. दीपक कुमार मिश्रा एसडीओ बगहा को उप विकास आयुक्त नवादा, श्रेष्ठ अनुपम एसडीओ मोतिहारी सदर बनाया है. प्रदीप सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, दानापुर तथा चद्रिमा अत्री को एसडीओ डिहरी-ऑन-सोन, रोहतास भेजा है. अनुपमा सिंह एसडीओ बगहा बनाया है. श्रीकान्त कुण्डलिक खाण्डेकर को एसडीओ पटना सदर की जिम्मेदारी मिली है. अभिषेक पलासिया को एसडीओ बिहार शरीफ, नालन्दा भेजा गया है.