
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: राजधानी पटना के उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए एक शानदार मौका आ रहा है। आगामी 24 सितंबर से क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के मैदान पर विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच देना है। इसकी घोषणा सीएबी के निदेशक अमिकर दयाल और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में की।
यह टूर्नामेंट सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हो रहा है और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी की दिवंगत माता विमला देवी को समर्पित है। स्वर्गीय विमला देवी अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर थीं।
टूर्नामेंट में 21-21 ओवर के मैच खेले जाएंगे। इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों को खिलाड़ियों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगिता के अंत में, विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा, हर मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ और टूर्नामेंट के ‘बेस्ट बैट्समैन’, ‘बेस्ट बॉलर’ और ‘उभरते हुए खिलाड़ी’ को खास पुरस्कार दिए जाएंगे।
टूर्नामेंट की सभी तैयारियां सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में चल रही हैं। अधिक जानकारी के लिए संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क किया जा सकता है।
