खास ख़बरताजा खबरेंदेशधार्मिकन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

दुर्गा पूजा: पटना सिटी में पुलिस का फ्लैग मार्च’, डीएसपी की चेतावनी- ‘अफवाह फैलाई तो खैर नहीं!’



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी: आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के सख्त दिशा-निर्देशों पर पटना सिटी पुलिस ने सोमवार को शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च दो अनुमंडलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदनशील और महत्वपूर्ण इलाकों से होकर गुजरा।


प्रमुख इलाकों में किया गया मार्च
पुलिस का यह शक्ति प्रदर्शन चौक थाना परिसर से शुरू हुआ और खाजेकलाँ, आलमगंज, सुल्तानगंज, और बहादुरपुर बायपास जैसे क्षेत्रों से गुजरा। फ्लैग मार्च में डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार व 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स और थाना प्रभारी, पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान शामिल थे।

डीएसपी की सख्त चेतावनी
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल द्वितीय डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान शांति भंग करने वाले हर दंगाई पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।


अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएसपी ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बाइकर्स गैंग पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह का हुड़दंग न मचाया जा सके। पुलिस फोर्स किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

  • उद्देश्य: दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखना।
  • निगरानी: ड्रोन और सीसीटीवी से उपद्रवियों पर रखी जा रही है पैनी नज़र।
  • चेतावनी: DSP ने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button