खास ख़बरजुर्मताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना में अवैध बालू खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: 9 ट्रैक्टर जब्त, 10.5 लाख का जुर्माना



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: जिले में अवैध बालू खनन और इसके परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की है। बेऊर थाना क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी के दौरान अवैध बालू की खरीद-बिक्री में लगे नौ ट्रैक्टरों को ट्रॉली सहित जब्त किया गया है और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।


अवैध मंडी पर छापा अधिकारियों को सूचना मिली थी कि 70 फीट रोड और बेऊर मोड़ के पास सड़क किनारे एक अवैध बालू मंडी संचालित हो रही है। संयुक्त टीम जब मौके पर पहुंची, तो वहां कई ट्रैक्टर खड़े थे जिनमें अवैध रूप से बालू लदा हुआ था और बड़े पैमाने पर कारोबार चल रहा था। प्रशासन को देखते ही ट्रैक्टर चालक और बालू कारोबार से जुड़े लोग फरार होने लगे। टीम ने मौके से नौ ट्रैक्टरों को जब्त किया और एक युवक को धर दबोचा।


संयुक्त अभियान में शामिल रहे अधिकारी
यह कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने की। इस अभियान में एसडीओ पटना सदर, एसडीपीओ फुलवारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी खान निरीक्षक और बेऊर थानाध्यक्ष मौजूद थे। जब्त वाहनों के मालिकों और संबंधित कारोबारियों के खिलाफ बेऊर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

10.5 लाख रुपये का जुर्माना
खनन विभाग ने जब्त किए गए सभी नौ ट्रैक्टरों पर 10.5 लाख रुपये का कुल जुर्माना लगाया है, क्योंकि ये वाहन अवैध खनन व परिवहन में लिप्त पाए गए थे।
डीएम का सख्त रुख:
जिलाधिकारी (DM) ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई केवल आर्थिक जुर्माने तक सीमित नहीं रहेगी। अवैध खनन और परिवहन के मामलों में शामिल लोगों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम (CCA) के तहत भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हाई-टेक निगरानी और सख्ती के निर्देश
डीएम ने बालू माफियाओं और अवैध खनन को रोकने के लिए हाई-टेक तरीके अपनाने के निर्देश दिए हैं:

ड्रोन कैमरे से निगरानी: नदी क्षेत्र में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जाए।

हाई-टेक बोट: गहरे इलाकों और नदी तट पर हाई-टेक बोट का इस्तेमाल किया जाए।

इनपुट सिस्टम: थानों और प्रखंड स्तर पर इनपुट सिस्टम को मजबूत किया जाए।

संयुक्त छापेमारी: खनन, राजस्व और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाएं और सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लें।

Related Articles

Back to top button