आगरा: उधारी के रुपए नहीं मिले तो पिता-पुत्र ने किया मासूम का अपहरण, बचाने आई बहन को मारी कुल्हाड़ी।
24CityLive: उत्तर प्रदेश के आगरा में रुपए के लेनदेन में पिता-पुत्र ने 9 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. इस दौरान जब इकलौते भाई को बचाने के लिए बच्चे की बहन आई तो उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
आरोपियों ने अगवा बच्चे को कई घंटे तक बंधक बनाकर साथ रखा. पुलिस को पता लगा तो आनन-फानन में पुलिस ने छापेमारी कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
बच्चे का अपहरण करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. इस घटना से मासूम का परिवार सहमा हुआ है. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद उसकी मां ने पुलिस का आभार जताया है.
इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि नगला नत्थू गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने बॉबी से करीब 2 लाख रुपए उधार लिए थे. इनमें से 1 लाख रुपए वीरेंद्र ने बॉबी को वापस कर दिए थे, जबकि 1 लाख देने बाकी थे.
रुपए मांगने के लिए बॉबी अपने बेटे सौरभ के साथ वीरेंद्र के घर पर पहुंचा. जब रुपए नहीं मिले तो बॉबी और सौरभ ने वीरेंद्र के 9 साल के बेटे को अगवा कर लिया. इस दौरान भाई को बचाने आई बहन पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पुलिस ने बच्चे को सकुशल किया बरामद
बहन को घायल करने के बाद बॉबी और सौरव 9 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्चे के पिता ने कहा कि मैंने बॉबी से रुपए उधार लिए थे. 1 लाख रुपए लौटा दिए थे. बाकी पैसे भी देने वाला था, लेकिन पत्नी की तबीयत खराब हो गई. बॉबी ने मेरे बेटे का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मेरे बेटे को बरामद कर लिया है.