जुर्मन्यूज़पटनाबिहारराज्य

स्कोर्पियो में शराब पार्टी मनाते चार लोग गिरफ्तार, स्कार्पियो व दो पीस फ्रूटी शराब जब्त

24CityLive:पटना सिटी परिवारिक समारोह में आयोजित भोज पार्टी में शराब पीते चार लोगों को मेहंदीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात कुछ लोग भोज खाने दीपनगर रोड नंबर 4 में आए हुए था। इसी दौरान चार लोग स्कार्पियो में शराब पार्टी कर रहे थे।

गश्ती कर रही पुलिस की नजर स्कोर्पियो पर पड़ी और तलाशी व पूछताछ की तो स्कोर्पियो में बैठे चारों लोग शराब के नशे में पाया गया। उनलोगों के पास से दो पीस फ्रूटी शराब भी मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।

साथ ही पुलिस द्वारा दो पीस फ्रूटी शराब और स्कोर्पियो को भी जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने पकड़े गए लोगों की पहचान मोर्चा रोड-नेहरू टोला निवासी तूफानी कुमार, राजा कुमार और रोहित राज पांडेय व कौआ खोह निवासी नीतीश कुमार के रूप में की है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button