देशन्यूज़पटनाबिहार

सिलिंडर पर 50 रुपये की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ, राजद नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

24CityLive:
साधारण आय पर बढ़ती मंगाई की मार के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस पर प्रति सिलिंडर 50 रुपये की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज पटना साहिब विधान सभा राजद के तत्वावधान में नेताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप एस.कौर के विरुद्ध गांधी स्मारक चौक ,बौली मोड़ अशोक राज पथ पर प्रदर्शन कर के नारे लगाए।

बड़ी संख्या पुरुष एवं महिलायें अपने पेट पर कुकिंग गैस-सिलिंडर लिए बीच सड़क पर लेट कर प्रधान मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री हाय-हाय, नारे लगाए! राजद नेता ने कहा कि मोदी सरकार आई है महंगाई बढ़ाई है,होली से पहले महंगाई का झटका घरेलू सिलेंडर ₹50 हुआ महंगा,गरीब विरोधी सरकार हाय हाय,मोदी के अच्छे दिन लाया चुनाव में किए गए वादों को निभाया रसोई गैस का बेतहाशा मूल्य बढ़ाया,आदि नारा लगा रहे थे! वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी और पूर्व राजद महासचिव मो.जावेद कर कर रहे थे।

नेताओं ने गैस के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी कर गरीब जनता का कमर तोड़ने का भारी विरोध किया।उन्होंने कहा कि 2014 से केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार ने गरीब से लेकर किसानों का ज़मीन हिला कर रख दिया है। झुग्गी-झोपड़ी ने रहनेवाले एक एक दाने को मोहताज हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी देश के सामने अपनी मन की बात करते हैं मगर देश की करोड़ों गरीब जनता के मन की बात कभी नहीं करते! गैस-सिलिंडर लिये खड़ी महिलाओं ने पेट्रोलियम मंत्री को शीघ्र सत्ता से बेदखल करने की चेतावनी दी!
प्रदर्शन कर रहे युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा,कांग्रेसी नेता इबरार अहमद रजा,मोहम्मद हिदायत अहमद,रामजी यादव,सुरेश मेहता,पंकज कुमार,मोहम्मद साहिन, मुनेश्वर यादव,देवेंद्र राय सीताराम पंडित,त्रिभुवन यादव,शांति देवी,प्रमिला देवी मालती देवी,आरती देवी, आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!