देशन्यूज़पटनाबिहारराज्यविदेशस्वास्थ्य व्यवस्थाहेडलाइंस

Patna स्वाइन और H3N2 वायरस के बाद कोरोना की दस्तक : राजधानी में एकसाथ मिले 3 पॉजिटिव मरीज

24CityLive: स्वाइन फ्लू और एच3एन2 से जूझ रहे पटना में 50 दिन कोरोना ने दस्तक दी है। राज्य के अंदर एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों में से एक पटना, एक भोजपुर और एक रोहतास के निवासी बताए जा रहे हैं।

दरअसल, देश समेत बिहार में इन दिनों एच3एन2 वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच अब जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक राज्य एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें से दो का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं, एक का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर और रोहतास निवासी मरीज पिछले कई दिनों से पीएमसीएच में किसी अन्य बीमारी को लेकर लेकर भर्ती थे जिसके बाद माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जब इनकी जांच की गई तो यह लोग करोना संक्रमित पाए गए। वहीं, पटना निवासी व्यक्ति मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहा था वहां उसने उसने अपनी जांच कंकड़बाग के एक निजी लैब में कराई जिसमें हुआ कोरोना संक्रमित पाया गया।

इधर, राज्य में एक बार फिर से करोना का दस्तक होने के बाद स्वास्थ विभाग की तरफ से लोगों को घर अथवा अस्पतालों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है लोगों को कहा गया है कि बेवजह भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे और जरूरत हो तो मास्क का उपयोग जरूर करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!