24CITYLIVE: दिल्ली में अपना 75 वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया. इस दौरान भारत इजरायल के मधुर संबंधों को संगीत साज के जरिए भी ऑन स्टेज बखूबी सजाया गया.
इस सेलिब्रेशन को आगे बढ़ाते हुए भारत में इजरायल के राजदूत नौर गिलोन ने कहा की दोनों देश विकास, टेक्नोलॉजी, साइंस, रिन्यूएबल एनर्जी सामरिक संबंधों के क्षेत्र ने साथ साथ आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं.इस मौके पर कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत सरकार का नेतृत्व किया भारत इजरायल संबंधों को नई धार दी.
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस साल के अंत तक भारत आ सकते हैं इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को एक ऊंचाई मिलने की संभावना है. आपको बता दें कि भारत इजरायल के बीच मधुर संबंध हैं. जुलाई 2017 में, नरेन्द्र मोदी इजरायल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमन्त्री बने थे. वहीं, भारतीय-इजरायल सम्बन्धों के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इजरायल के प्रधानमन्त्री, बेंजामिन नेतन्याहू की भारत में यात्रा हुई.
आपको बता दें कि भारत-इजरायल सम्बन्ध, भारत तथा इज़राइल के मध्य द्विपक्षीय सम्बन्धों को दर्शाते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 1992 तक भारत इजराइल के बीच किसी तरह के सम्बन्ध नहीं रहे.
इसके दो कारण बताए जाते हैं- पहला, भारत गुट निरपेक्ष राष्ट्र था जो की पूर्व सोवियत संघ का समर्थक था तथा दूसरे गुट निरपेक्ष राष्ट्रों की तरह इजरायल को मान्यता नहीं देता था. लेकिन पिछले कुछ सालों में दोनों देश काफी करीब आए हैं. खासकर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती काफी आगे तक कई है.