भाजपा ने विश्वकर्मा सम्मान समारोह में 51 शिल्पकारों को किया सम्मानित
24CityLive:पटना सिटी 17 सितंबर
श्रृष्टि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती एवं आधुनिक युग के शिल्पकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिन पर भाजपा नेता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुगोविंद पथ स्तिथ रघुशील सदनम में विश्वकर्मा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
समारोह का उद्घाटन पत्रकार कुमार दिनेश , नवीन रस्तोगी एवं संजीव कुमार यादव ने मोदी जी के नाम का केक काटकर , दीप्प्रज्वालन एवं मंत्रोचरण कर किया।
इस अवसर पर बढ़ई, प्लंबर , मूर्तिकार, वेल्डर, लोहार, कुम्हार, बिजली मिश्त्री एवं राजमीश्त्री सहित 51 कारीगर को टीका – चंदन -माला एवं अंग बस्त्र, मिठाई-प्रसाद देकर अभिन्दन किया।
भाजपा नेता संजीव यादव ने बताया की
पूजा के अवसर पर यशस्वी पीएम मोदी जी विश्वकर्मा समाज के बढ़ई , राजमीश्त्री , कुम्हार लोहार,प्लंबर वेल्डर जैसे विभिन्न शिल्पकार के जीवन यापन रोज़गार के लिए 3-3 लाख रुपया बिना किसी बैंक गारंटी के सहायता प्रदान किया जाएगा , 15 ( पंद्रह ) हज़ार रुपया टूल किट के लिए एवं परिच्छिक्षण प्राप्त करने बाले कारीगरों को प्रतिदिन पाँच सौ रुपये दिये जाने का लोककल्यांकारी योजना का उपहार की घोषणा की।जिससे दबे कुचले वर्गों में स्किल बढ़ेगा तथा जीवन में ख़ुशहाली लाएगी।
सम्मान समारोह का संचालन चौक मंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनीता गुप्ता ने की।
इस मौके पर प्रभारी बलराम मथुरी, संजय अवस्थी,नैयर इक़बाल, भगवती मोदी विकास गुप्ता, अरुण मिश्रा, प्रेम कुमार,अमित शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, धर्मराज यादव, पप्पू लोहार, मो यूनिस, सहित दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।