इंडिया डिफेंसजम्मू कश्मीरदेशन्यूज़राज्य

राजोरी के तत्तापानी में पांचवे दिन भी तलाशी अभियान जारी, घने जंगलों को खंगाल रहे कोबरा कमांडो

24CITYLIVE: राजोरी जिले की कालाकोट सब डिवीजन के तत्तापानी बरोह के जंगलों में छिपे आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का अभियान पांचवे दिन शुक्रवार को भी जारी है। बरोह और सूम के जंगलों में सेना के पैरा कमांडो, राष्ट्रीय राइफल के जवान, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

खोजी कुत्तों, ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी तलाशी अभियान में सहारा लिया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को भी सुरक्षाबलों ने सारा दिन जंगलों को खंगाला लेकिन अभी कोई आतंकी नहीं दिखा।

पुंछ में सुरक्षाबलों ने खनेतर टाप से शींदरा टाप तक इलाका खंगाला

आतंकियों और देश विरोधी ताकतों को कुचलने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वीरवार सुबह सुरक्षाबलों ने खनेतर टाप के जंगलों से लेकर शींदरा टाप तक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने कई किलोमीटर क्षेत्र में जंगल-नाले खंगाले। सैकड़ों जवानों ने देर शाम को शींदरा टाप को खंगालने के बाद अभियान पूरा कर किया।

अधिकारियों ने इसे नियमित प्रक्रिया बताया। सूत्रों का कहना है कि पड़ोसी जिला राजोरी में दिखे आतंकवादियों को लेकर सुरक्षाबलों ने एहतियातन तालाशी अभियान चलाया है। इन दिनों जिले के अधिकतर क्षेत्र में मक्की की फसल है जिसकी आड़ में आतंकी एक से दूसरे स्थान का रुख करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button