24CITYLIVE पटना सिटी: चौक थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को नेहरू टोला, धवलपुरा पुलिस चौकी, मोर्चा रोड निवासी पीड़ित कन्हाई प्रसाद अपनी बाइक अपने घर के दरवाजे पर खड़ी की थी।
जिसके बाद अज्ञात चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली थी। पीड़ित ने बाइक चोरी होने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज का अवलोकन कर अज्ञात चोर का पता लगाया गया।
जिसके बाद छापेमारी करते हुए अज्ञात चोर को मारूफगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार चोर की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज निवासी विमल प्रकाश के रूप में किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी हुई बीआर01एचबी1913 नंबर की बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।
फिलहाल पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।