24CityLive पटना सिटी: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपा पटना साहिब के कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ो के साथ जश्न मनाया। बाद में लोगों के बीच लड्डू बांटी गयी।
खाजेकला स्थित पूर्व मंत्री और विधायक नंदकिशोर यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों के जीत में आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के थाप पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कार्यकर्ता मोदी है तो मुमकिन है और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे।
प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा और नितिन कुमार रिंकू ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और नीयत पर भरोसा किया है। यह जीत जनता की जीत है। वहीं पूरब द्वार, अगमकुआं द्वार, चौक द्वार आदि मंडलों में भी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया। बाद में लोगों के बीच लड्डू वितरित की गई।