24CITYLIVE:पटना सिटी में वायु प्रदूषण नियंत्रण जांच को लेकर पटना शहरी क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल में मिलावट की जांच की गई।
इसके लिए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पटना सिटी भूपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में टीम गठित की गई थी। जिसमें माप-तौल निरीक्षक मनोज कुमार, व रिटेल सेल्स मैनेजर, बीपीसीएल, पटना सुमित कुमार शामिल थे।
टीम ने पटना सिटी के ओम साई सर्विस सेंटर, पेट्रोल पंप एवं मेशर्ष- कुमार सर्विस स्टेशन, पैट्रोल पंप, दीदारगंज की जांच एवं निरीक्षण की। विदित हो की जिला पदाधिकारी, पटना से निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में पटना में स्थित विभिन्न पेट्रोल पंपों की जांच करायी जा रही है। जिससे कि पेट्रोल व डीजल में मिलावट पर नकेल कसते हुए वायु प्रदूषण को भी कम किया जा सके। सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी जांच विभागीय मानक बिंदुओं पर नियमानुसार की गई है।