24CITYLIVE:पटना सिटी में स्मैक बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ मेहंदीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मनसा राम का अखाड़ा के समीप रेलवे लाइन की तरफ स्मैक की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस इलाके में लगातार स्मैक बिक्री की सूचना मिल रही थी।
प्राप्त सूचना की पुष्टि करते हुए उक्त इलाके में छापेमारी की गयी।
छापेमारी के दौरान दो लोगों को स्मैक की पुड़िया के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान मनसा राम का अखाड़ा निवासी पंकज कुमार और राजा कुमार के रुप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पंकज के पास से 18 पुड़िया स्मैक और राजा कुमार के पास से 12 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है। फिलहाल पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।