देशधार्मिकन्यूज़पंजाबपटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कीर्तन समागम आज से



24CITYLIVE/पटना सिटी: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में 13 से 17 दिसंबर के बीच नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहादत पर्व मनाया जाएगा।

इसके लिए पंजाब से अखंड कीर्तनी जत्था आएगा, जो 17 दिसंबर तक गुरुद्वारों में अखंड कीर्तन करेगा।

इसकी तैयारी में जुटे स्थानीय संगत ने बताया कि 13 दिसंबर को अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से तख्त साहिब में, 14 को गुरुद्वारा गोविंद नगर चितकोहरा में और शाम को बाललीला गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन होगा।

15 को तख्त साहिब व बाललीला में, 16 को कंगन घाट गुरुद्वारा में कीर्तन और रैन सवाई कीर्तन गुरुद्वारा बाल लीला में होगा। इसके बाद शहादत पर्व के दिन 17 दिसंबर को कीर्तन बिलावल चौकी तख्त साहिब में आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button