24CITYLIVE/पटना सिटी: बिहार पेंशनर समाज, पटना सिटी जिला शाखा की ओर से जिला मुख्यालय, भद्रघाट में राष्ट्रीय पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम, पटना सिटी गुंजन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर यादव, विशिष्ट अतिथि मेयर सीता साहू, वार्ड 53 की पार्षद किरण मेहता व पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा मौजूद रहे। संस्था अध्यक्ष डॉ अविनाश प्रसाद व जिला सचिव डॉ सुरेन्द्र प्रसाद ने पेंशनरों को संबोधित किया। मौके पर वरिष्टतम सदस्य राम स्वरूप प्रसाद को सम्मानित किया गया।
वहीं अधीनस्थ शाखाओं से आए सचिव व अध्यक्ष को भी सम्मान-पत्र अर्पित किया गया। मौके पर पेंशनरों ने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि बिहार पेंशनर समाज, पटना सिटी जिला शाखा का परिसर अतिक्रमण मुक्त कराते हुये प्रशासन हमें सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं को क्रियन्वित करने में सहयोग करें। साथ ही यह परिसर स्थायी रूप से उपलब्ध करायी जाए। पेंशनरों को बैंको व अन्य कार्यालयों में विशेष सुविधा दी जाए। पेंशनरों को अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन, जांच आदि में विशेष व्यवस्था हो।
पेंशनरों को थाना व अदालती मामलों के निपटारे में शीघ्रता की जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू हो एवं एनपीएस को निरस्त किया जाए। समारोह में ब्रजेश्वर प्रसाद सिन्हा, हरिवंश नारायण पाठक, डॉ त्रिलोचन कौर, शिव पूजन लाल, कैलाश प्रसाद, शम्भू नाथ प्रसाद, जिला प्रतिनिधि पारसनाथ प्रसाद, ई डीएन महतो रविन्द्र प्रसाद सिन्हा, नंद किशोर रजक, ईश्वरी प्रसाद मौजूद रहे। पूर्व वार्ड पार्षद लल्लू शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।