24CITYLIVE/पटना सिटी: केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भाकपा कार्यकर्त्ताओं ने पटना सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान के तहत आयोजित प्रदर्शन में शामिल नेता देवरत्न प्रसाद व मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह उनकी पार्टी का राज्यव्यापी कार्यक्रम है।
जिसमें केंद्र सरकार से विशेष दर्जे की मांग की है।
वहीं राज्य सरकार से भी बिना वैकल्पिक व्यवस्था के झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को उजाड़ना बंद करने, मलाही पकड़ी सहित अन्य स्थानों से उजाड़े गए झोपड़ीवासियों व विभिन्न श्रेणी के सरकारी जमीनों पर बसे भूमिविहीन परिवारों को स्थायी तौर पर वास की जमीन व मकान देने, शिक्षा व स्वास्थ्य के दुकानदारीकरण पर रोक लगाने, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन राशि 400 रुपए से को बढ़ाकर 3,000 रुपए करने, कन्या विवाह योजना की राशि पांच हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने, सभी बेरोजगारों को रोजगार देने या उसके बदले रोजगार प्राप्ति तक प्रति माह 10 हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता देने, फुटपाथ दुकानदारों को वेंडर जोन बना कर दुकान देने, सभी चौक-चौराहों पर महिला एवं पुरुषों के लिए यूरिनल व शौचालय बनाने, प्री-पेड मीटर पर रोक लगाने व आम बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, नई शिक्षा नीति-2020 को रद्द करने, पेट्रोल, डीजल, किरासन तेल व रसोई गैस के बढ़े दाम वापस कर महंगाई पर रोक लगाने, राजस्व कर्मचारी को प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय से काम करना सुनिश्चित करने, कचरा शुल्क लेना बंद करने, जन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने की मांग रखी गयी है।