देशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी: कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा हुई लापता ; परिजनों ने पुलिस से लगायी सकुशल बरामदगी की गुहार


24CITYLIVE/पटना सिटी:आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर, ईदगाह रोड निवासी राजू यादव की 20 वर्षीया बेटी सुहानी कुमारी लापता है। इस संबंध में राजू कुमार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी सुहानी कुमारी 14 दिसंबर की सुबह छह बजे नया गांव स्थित एक्सपर्ट क्लास जाने के लिए घर से निकली थी।

लेकिन जब वह कोचिंग से वापस घर नही लौटी तो किसी अनहोनी की आशंका देखते हुए कोचिंग जाकर पूछताछ किया तो पता चला की सुहानी कोचिंग पहुंची ही नहीं थी। लापता छात्रा के पिता ने बताया कि उनके मोहल्ले का राजू कुमार, जो पूर्व में उनका किराएदार था। वह वर्तमान में पटनदेवी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। उसका ससुराल नालंदा जिला के बिहारशरीफ थाना के खसिया गली लहेरी में है। कुछ दिन पहले राजू कुमार का साला सूरज कुमार को  बच्ची को बात करते देखा गया था।

जिसे डांट लगाते हुए घर पर दोबारा नही आने से मना किया गया था। तब सूरज ने देख लेने की धमकी दी थी। पीड़ित पिता ने आशंका जताते हुए कहा कि उनकी बेटी को सूरज और उसके बहन-बहनोई राजू कुमार और गौरी देवी ने साजिश के तहत बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। वहीं कांड दर्ज कराते हुए पीड़ित पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगायी है।

Related Articles

Back to top button