24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी: केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, एवं सुकन्या समृद्धि योजना से लोगों को आत्मनिर्भर बना कर विकसित भारत का लक्ष्य 2047 तक पूरा करना है। हर गांव-मोहल्ले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक लोगों को केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदान की जाएगी।
ये बातें पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को वार्ड 70 के पीरदमादिया एवं वार्ड 62 के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ में संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कहीं। मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों को विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में स्टेट बैंक, यूको बैंक, आधार कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच आदि लगे स्टॉल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी योजना की जानकारी लोगों को दिए।
वहीं पीएम वैन के जरिए गेहूं का आटा और चना दाल उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराया गया।
मौके पर वार्ड पार्षद विनोद कुमार, सुनीता देवी, तारा देवी, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, राजेश साह, उमेश मेहता, सुरेश सिंह पटेल, संजय सिंह, अनुज शर्मा, जितेंद्र मेहता, शंकर मेहता, धीरेंद्र सिंह, अर्जुन पासवान, राजेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, टिंकू रावत, राजू पटेल, सुजीत कुशवाहा, विनीत कुशवाहा, और संबंधित पदाधिकारी आदि शामिल थे।