घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

बदमाशों ने की युवक की पिटाई; मर्डर केस से नाम हटवाने को लेकर



24CITYLIVE/पटना सिटी: आलमगंज थाना पुलिस ने तीन अभियुक्त को मारपीट की घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया मर्डर केस में नाम हटवाने को लेकर सूरज कुमार के साथ तीन लोग मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

जिसकी सूचना पीड़ित सूरज ने आलमगंज थाना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर पीएसआई अभिषेक कुमार सिंह व अन्य पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का अंजाम देने वाले तीन लोगों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गुड़ की मंडी, अरफाबाद कॉलोनी निवासी सूरज कुमार और सुमित उर्फ छोटा सुमित व गायघाट चौराहा निवासी सागर उर्फ माफिया है। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button