24CITYLIVE/पटना सिटी:मन की बात से पीएम मोदी ने नये साल के लिए लोगों को ऊर्जान्वित किया है। पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम लोकप्रियता का नित्य नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश में ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार भी लोग इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं, ताकि वे ‘मन की बात’ की उपयोगी बातों को अपनाकर अपने जीवन को फलीभूत कर सकें।
ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात के वर्ष 2023 के अंतिम एपिसोड में कई महत्वपूर्ण बातें बतायीं। उन्होंने युवाओं को फिट रहने का मंत्र दिया। सही ही कहा गया है कि ‘जो फिट है , वहीं हिट’ है। जीवन में फिटनेस का होना बहुत जरूरी है। फिट रहें बिना सफलता पूर्वक किसी कार्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता।
इसलिए पीएम मोदी ने नये साल में युवाओं को फिटनेस का मंत्र दिया है। ‘मन की बात’ के 108 वें एपिसोड में सद्गुरू जग्गी वासुदेव, महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, शतरंज प्लेयर विश्वनाथन आनंद और एक्टर अक्षय कुमार के ऑडियो मैसेज भी सुनवाये गए। इन सभी लोगों ने अपनी फिटनेस का राज बताते हुए युवाओं को स्वस्थ रहने के कई टिप्स बताए।