24CITYLIVE/पटना सिटी:आलमगंज थाना पुलिस ने तीन वारंटी और एक व्यक्ति को शराब मामले में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि परिवाद पत्र में चैलिटाल निवासी रामविलास प्रसाद के बेटे रत्नेश कुमार नामजद था।
रत्नेश के विरुद्ध न्यायालय, रवि शेखर वर्षी, जेएम, पटना सिटी के यहां से वारंट जारी था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक बाबू लाल राम ने फरार वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही एक अन्य आपराधिक कांड में फ़रार चल रहे दो वारन्टी को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
आलमगंज थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार वारंटी की पहचान लक्ष्मणपुर, कोइरी टोला निवासी आकाश कुमार और सोनू कुमार उर्फ सौरभ कुमार के रूप में किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध सुनीता कुमारी, जेएम, प्रथम क्लास, पटना सिटी के न्यायालय से वारंट जारी था। जिस पर पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार-3 द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। इधर शराब सेवन करने में नीम की भट्ठी, विश्वकर्मा मंदिर के पास के रहने वाले अजित कुमार को नीम की भट्ठी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।