24CITYLIVE/पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के माइक्रो बायोलाजी विभाग स्थित अत्याधुनिक प्रयोगशाला में कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। नतीजे में शनिवार को कोरोना की एक जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई।
विभागाध्यक्ष प्रो. डा. संजय कुमार ने बताया कि नालंदा के इस्लामाबाद निवासी 60 वर्षीया महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। यह महिला मरीज अपनी आंखों की जांच कराने एनएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में आयी थी।
यह दूसरा मामला है जब आंख के आपरेशन से पहले जांच में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि कुल 32 नमूनों की जांच में एक रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। मरीज और स्वजन को नियमानुसार जरूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।