पटना सिटी:भर्ती मरीजों को मिला कंबल व ब्लोअर की सुविधा
24CITYLIVE/पटना सिटी: राजधानी पटना में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएमसीएच मे भर्ती मरीजो को दो-दो कंबल व ब्लोअर की सुविधा दी जा रही है। इस संबंध में एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि मरीजो को कंबल की सुविधा दी जा रही है। अगर किसी मरीज को दो या दो से अधिक कंबल की जरूरत हो तो उसे भी देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कमरे में ब्लोअर की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी तरह की परेशानी नही हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है। इसको लेकर वार्डो में निरीक्षण कर देखा भी गया की मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं मिल रही है की नहीं। इसके अलावा ठंड से जुड़ी बीमारी वाले मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
उपाधीक्षक ने बताया की मरीज के अटेंडेंट के लिए 50 बेड का रैन बसेरा भी बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम अजीमाबाद अंचल के ईओ नुरुल हक शिवानी से बात की गयी है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर स्थित एमसीएच भवन के निकट जगह चिन्हित किया गया है।