24CITYLIVE/पटना सिटी: शक्ति पीठ माता श्रीछोटी पटन देवी जी की जन सेवीसंस्था श्री पटनदेवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम् के संस्थापक अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी को नेशनल प्राइड अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।
आईएएस मंत्रा क्लासेज में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के प्रसिद्ध ऐंकर रंजन कुमार ने उन्हें अवार्ड देते हुए बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एंबुलेंस सेवा, नि:शुल्क चिकित्सालय, गौ वंश सरंक्षण, रक्तदान महा दान सेवा, नि:शुल्क गुरुकुलम् सहित सनातन धर्म के सरंक्षण और संवर्धन के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है।
मौके पर गंगा बचाओ आंदोलन के विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, पूर्व कमिश्नर एस के बसंतरी, डॉ राकेश रंजन, डॉ लीना तिवारी, ब्लड मैन मुकेश हिसारिया, केसी मिश्रा, अरुण खत्री, अविनाश सिंह बादल, रविशंकर उपाध्याय, योगेश शुक्ला योगी, मुकेश ओझा सहित सूबे के 38 जिलों के सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार और पत्रकार मौजूद रहे।