24CITYLIVE/पटना सिटी: एसजीजीएस अस्पताल परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी चली गयी। घटना के सम्बंध में पीड़ित मोगलपुरा, बरकत खां का अखाड़ा निवासी डॉ मनोज कुमार भारती इसी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि घर से बाइक पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे और मोटरसाइकिल को अस्पताल परिसर स्थित जनऔषधालय के पास खड़ी कर मरीजों का इलाज करने चले गए।
जब वापस लौटे तो उनका मोटरसाइकिल गायब था। काफी खोजबीन करने पर भी नही मिला। तब उन्होंने खाजेकलां थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी किए जाने का मामला दर्ज कराया है।