24CITYLIVE/पटना सिटी: 357वें प्रकाश पर्व की तैयारियां को देखते हुए पटना पुलिस अलर्ट व मुस्तैद है। सुरक्षा तैयारी की जायजा लेने के लिए गुरुवार की दोपहर पटना की नई आईजी बनी गरिमा मलिक चौक थाना पहुंच कर वहां पर अधिकारियों के साथ करीब आधे घण्टे तक बैठक की। उसके बाद उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरूद्वारा पहुंच कर गुरु घर मे मत्था टेक आशीष प्राप्त की। इसके उपरांत आईजी गरिमा मलिक वीआईपी कक्ष में प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारियों के साथ भी गुरुपर्व की तैयारियों को लेकर करीब दस से पंद्रह तक मीटिंग की। वहाँ से निकलने के बाद वे बाललीला गुरूद्वारा पहुंच कर वहां पर भी सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत आईजी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि 357वां गुरु पर्व की पूरी तैयारी की जा रही है। पुलिस जागरूक है,वे अपने कार्य मे लगी हुई है। पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का कार्य भी शुरू हो गया है। असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी भी जारी है। हमारी पुलिस कटिबद्ध है, की जो भी श्रद्धालु आने है, चाहे वे राज्य के बाहर से आने हो या राज्य के अंदर से। उन श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमलोग सुनिश्चित करेंगे।