
24CITYLIVE/पटना सिटी: बंद फ्लैट से अज्ञात चोरों ने लाखों की समान चोरी कर ली। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित भगत रेजीडेंस की है। घटना के संबंध में पीड़ित धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि अपार्टमेंट कर तीसरे मंजिले पर किराए के फ्लैट नंबर 302 में रहते है।
हम सपरिवार फ्लैट में ताला बंद कर के अपने घर अंदर किला हाजीपुर चले गए थे। करीब छह दिनों के बाद अपार्टमेंट के गार्ड का कॉल आया कि आपके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर फौरन बजरंगपुरी स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचे तो देखें कि कमरा का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
बेडरूम में रखा अलमीरा खुला है और उसमें रखा सामान बाहर फेका हुआ है। साथ ही अलमीरा में रखा हुआ एक पीस सोना का मंगलसूत्र, तीन पीस सोने का चेन, तीन जोड़ा कान का बाली, एक जोड़ा कान का झुमका, छह पीस अंगूठी, एक पीस जितिया, तीन पीस लॉकेट, चांदी का आभूषण और सिक्का, चांदी का एक सेट बर्तन और ₹55000 नगद गायब है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए अज्ञात चोर के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाया है।