24CITYLIVE:पटना सिटी: मदताता सूची को स्वीकृति देने को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की बैठक हुई। जिसमें बने मतदाता सूची को निरस्त कर नयी मतदाता सूची एक माह के अंदर तैयार कर प्राधिकार को सौंपने का फैसला लिया गया है।
बैठक में लिये गए फैसले की जानकारी देते हुए कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सदस्य डॉ गुरमीत सिंह, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, राजा सिंह और हरपाल सिंह जौहल ने बताया कि संशोधन के साथ मिले मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों का निवारण किया जाएगा। इसके लिए कमेटी बनायी जाएगी।
प्रबंधक कमेटी के संविधान के तहत मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से सेवादारों के वेतन में हुए 1200 रुपये प्रति माह की बढ़ोत्तरी को भी स्वीकृति दी गयी। तख्त साहिब के अधीनस्थ चलने वाले विद्यालय को स्थानांतरित कर रिहाईश निर्माण और नयी भूमि की खरीद पर भी विचार-विमर्श किया गया।