24CITYLIVE/पटना :रेलवे स्टेशन और ट्रेन में घुसकर यात्रियों को कट्टा दिखाकर लूटपाट की साजिश रच रहे चार अपराधियों को रेल पुलिस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक कट्टा, चार गोली और ब्लेड के टुकड़े मिले हैं.
जिसकी मदद से ये लोग लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. यह गिरोह श्रावणी मेले की भीड़ के बीच ट्रेन में लूट की साजिश रच रहा था.
इनकी पहचान वीर अभिमन्यु कुमार, संजय कुमार, रजनीश कुमार और गणेश कुमार के रूप में की गई है. सभी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इन सभी से पूछताछ कर अन्य गिरोह की जानकारी जुटाई जा रही है. इनके दो अन्य साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रेल एसपी ने दी मामले की जानकारी
रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर का कहना है कि श्रावणी मेले को लेकर रेल पुलिस मोबाइल चोरी, चेन स्नेचिंग, अटैची लिफ्टर एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को मोकामा से अप जन शताब्दी एक्सप्रेस में रेल थाना मोकामा से पटना तक चार सिपाहियों की ड्यूटी लगी थी. जैसे ही ट्रेन पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई पुलिसकर्मियों ने देखा कि गेट के पास चार लोग खड़े हैं.
पुलिस आवाज दी तो भागने लगे अपराधी
संदेह होने पर पुलिस ने आवाज दी तो वे तेजी से बोगी में भागने लगे. उन चारों को ट्रेन में ही दबोच लिया गया है. दबोचे गए अपराधियों के पास टिकट नहीं मिला, तलाशी में वीर अभिमन्यु के पास कट्टा, रजनीश के पास गोली व अन्य दोनों के पास ब्लेड मिले.
पांच मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. आरोपितों ने बताया कि वह ट्रेन में सवार होकर मौका देख यात्रियों को कट्टा दिखाकर आभूषण व कीमती सामान लूटा करते थे.