24CITYLIVE/Bihar:बेतिया में शराब माफिया से सांठगांठ करना एक दारोगा को काफी महंगा पड़ गया है। बेतिया एसपी ने बैरिया थाने में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाही की जाएगी।
बताया जाता है कि 20 अक्टूबर को बैरिया थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को थाने में ही फरार शराब माफिया विशाल चौधरी के साथ घूमते देखा गया था। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी थी। इस दौरान शराब माफिया विशाल चौधरी और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी और जमकर मारपीट हुई।
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने बैरिया थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानेदार ने स्थिति को नियंत्रित कर वरीय अधिकारियों को तत्काल इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद मद्य निषेध कांड में फरार वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी के साथ साठगांठ रखने के आरोप में बैरिया थाने में पदस्थापित परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ.शौर्य सुमन के निर्देश पर मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 रजनीश कांत को सौंपी गई है। जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के कारण इनके विरुद्ध विभागीय कारवाई कर दंडित किया जाएगा। बैरिया थाना में दर्ज मद्य निषेध कांड संख्या 322/24 में वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल विशाल चौधरी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में जीएमसीएच में चल रहा है।