24CITYLIVE/Bihar:बेगूसराय में सोमवार को अपराधियों ने बेखौफ होकर एक आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया और लूटपाट किया. पीपी ज्वेलर्स में भीषण डकैती की घटना घटी. दो बदमाशों को भीड़ ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो बदमाश फरार हो गए.
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अपराधी शादी के नाम पर ज्वेलरी खरीदने के लिए दुकान में प्रवेश किये थे. हालांकि अभी चर्चा आभूषण कारोबारी के हिम्मत की भी हो रही है जो अपराधियों से भिड़ गए और दो बदमाशों को गोली भी मारने में सफल रहे.
लुटेरों के लिए आफत बना आभूषण दुकान का मालिक
पीपी ज्वेलर्स में दिन के एक बजे कई ग्राहक गहनों की खरीदारी कर रहे थे. इस दौरान दो आदमी दुकान के अंदर घुसा और पहली मंजिल पर जाकर दुकान के कर्मी को कहा कि शादी के लिए उसे गहने देखने हैं. दुकान कर्मी उसे गहने दिखाने लगा. लेकिन अचानक दो लोग और वहां पहुंच गए और हथियार तान दिया. उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी. जब दुकान के मालिक प्रमोद पोद्दार को इसकी जानकारी मिली तो वो फौरन दुकान पहुंचे. प्रमोद पोद्दार अपराधियों से भिड़ गए. जब बदमाश लूटपाट करके अब मुश्किल में घिरते दिखे तो भागने लगे. लेकिन दुकान के मालिक प्रमोद पोद्दार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और तड़ातड़ फायरिंग शुरू कर दी.
कारोबारी ने लुटेरों को मारी गोली, दो धराए
अशोक पोद्दार की गोली दो बदमाशों को जाकर लगी. दोनों बदमाशों के जांघ में गोली लगी और वो भागने में असफल रहे. जबकि दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. उसके बाद दोनों घायल बदमाशों को बाहर भीड़ ने दबोच लिया. दोनों बदमाशों को जमकर पीटा गया. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों बदमाशों को कब्जे में लिया. फायरिंग की घटना में घायल दो बदमाशों के सघन पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है.
पिछले साल भी हुई थी एक आभूषण दुकान में लूट
बता दें कि इस घटना ने आभूषण कारोबारियों में भय पैदा किया है. बेगूसराय जिला मुख्यालय की रत्न मंदिर ज्वेलर्स में 21 दिसंबर 2023 को दिनदहाड़े हुए स्वर्ण आभूषण दुकान में अपराधियों ने लूटकांड की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. कुछ इसी तरह खरीदार बनकर ही बदमाश दुकान में घुसे थे और अचानक हथियार दिखाकर लूटपाट की थी. बदमाशों ने भागने के दौरान दुकान के एक कर्मी को गोली भी मार दी थी.