घटनाजुर्मदेशन्यूज़बिहारराज्यहेडलाइंस

बाइक सवार बदमाशों ने CSP संचालक को मारी गोली, लाखों रुपए लूटकर हुए फरार



24CITYLIVE/बिहार:मुजफ्फरपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक CSP संचालक पर फायरिंग की। जिसके बाद लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। सीएसपी संचालक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


दुकान बंद करते समय बाइक पर आए तीन बदमाश

यह घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास की है। घायल सीएसपी संचालक दीनानाथ कुमार सदातपुर के रहने वाले हैं। वे सीएसपी के साथ-साथ पैसा कलेक्शन का भी काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे वे और उनका भतीजा दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार अपराधी वहां आ गए। तीनों बदमाशों में से एक ने मनी ट्रांसफर करने की बात की। वहीं दूसरे ने उनसे मोबाइल रिचार्ज के लिए बोला।

CSP संचालक के पैर में लगी गोली

घायल CSP संचालक के अनुसार जब वे दुकान का शटर बंद कर रहे थे, तभी तीसरे अपराधी ने उनपर पिस्तौल तानकर  पैसों से भरा बैग छीन लिया। साथ ही उनके पैर पर गोली भी मार दी। जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही तीनों बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button