घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना में शातिर चोरों ने नकली चाबी बनाई और कर दिया बड़ा खेला!



24CITYLIVE/Patna:राजधानी पटना में शातिर चोरों ने बड़ी ही चालाकी से एक सरकारी अधिकारी के घर पर कांड कर दिया है. दरअसल चोरों ने दरभंगा के डीसीएलआर यूनूस अंसारी के पटना स्थित घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

चोरों ने इसके लिए घर के ताले को नकली चाबी से खोला है. युनुस अंसारी के घर से करीब 5 लाख कैश और 10 लाख रुपए के गहने चोरों ने उड़ा लिए हैं. युनुस अंसारी का घर पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा बाजार स्थित अल अज़ीज़ अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 310 में है.

वह रिटायर्ड डीसी जुम्मन अली अंसारी के दामाद हैं. मिली जानकारी के अनुसार डीसीएलआर की सास यासमीन के इलाज के लिए घर में 5 लाख रुपए रखे हुए थे इस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस घटना को लेकर यासमीन ने अपार्टमेंट के गार्ड राकेश के अलावा थाने में एसी मैकेनिक जाहिद समेत दो अन्य नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गार्ड से पूछताछ की गई है.

डीसीएलआर ने बताया कि एसी (AC) ठीक करने के लिए कुछ दिन पहले मैकेनिक को बुलाया था. वह अपने साथ दो नाबालिग लड़कों को लेकर आया था. दोनों लड़के फ्लैट में घूम रहे थे. कुछ देर के बाद दोनों वहां से चले गए. यूनिस अंसारी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लैट के मेन गेट और आलमारी के लॉक को भी नहीं तोड़ा गया है. ऐसे में इन सभी पर शक है की फ्लैट के मेन गेट और अलमारी की नकली चाबी बनवा कर यह घर में चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे.

Related Articles

Back to top button